स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत में अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ के तौर पर काम करने वाले कर्मियों को नर्सिंग की भर्ती परीक्षा में वेटेज देने की बात कही तो उन कर्मियों में आक्रोश देखने लगा जो निजी अस्पतालों या नर्सिंग होम में नर्सिंग स्टाफ के रूप में काम करते हैं। दरअसल स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने करीब 600 नर्सिंग कर्मियों को वेटेज दिए जाने के लिए जल्द ही बैठक करने की बात कही थी। ऐसे में प्राइवेट सेक्टर में नर्सिंग स्टाफ के तौर पर काम करने वाले कर्मियों का कहना है कि कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा भी सेवाएं दी गई और लोगों की जिंदगी बचाने के लिए काम किया गया लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने 600 कर्मियों की बात कह कर यह जाहिर कर दिया है कि सरकार केवल सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ को ही वेटेज देने पर विचार करने जा रही है ऐसे में उनकी मांग है कि प्राइवेट सेक्टर में लंबे समय से काम कर रहे हैं और कोरोना काल में लोगों की नर्सिंग स्टाफ के रूप में सेवा दे रहे कर्मियों को भी वेटेज में शामिल किया जाए ताकि सभी को न्यायोचित वेटेज मिल सके।
*हिलखंड*
*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीलू रौतेली पुरस्कार को लेकर की ये घोषणा -*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीलू रौतेली पुरस्कार को लेकर की ये घोषणा