सुगम में 4 साल से डटे प्राध्यापकों के होंगे तबादले, निदेशालय ने प्रक्रिया की शुरू

उत्तराखंड में प्राध्यापकों के तबादलों को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, राज्य में ऐसे प्राध्यापकों जो 4 साल से सुगम डिग्री कॉलेजों में डटे हुए हैं, उन्हें अब दुर्गम की सैर करनी होगी। इसके लिए शासन ने उच्च शिक्षा निदेशालय को तबादला एक्ट के तहत प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है। इस दिशा में उच्च शिक्षा निदेशालय ने एक्ट के अनुसार प्रक्रिया को शुरू भी कर दिया है। निदेशालय की तरफ से वार्षिक तबादला प्रक्रिया शुरू किए जाने के बाद प्राचार्य के माध्यम से प्राध्यापकों से आवेदन मांगे गए हैं। एक्ट के अनुसार ही 10% प्राध्यापकों के तबादले वार्षिक सत्र में किए जाएंगे, खास बात यह है कि 4 साल से सुगम में डटे प्राध्यापकों को दुर्गम में नियुक्ति देनी होगी तो वही 10 साल से दुर्गम में सेवाएं दे रहे प्राध्यापकों को सुगम में आने का मौका मिल पाएगा। उच्च शिक्षा निदेशालय की तरफ से शुरू की गई इस प्रक्रिया के बाद खासतौर पर उन प्राध्यापकों में हड़कंप है जो लंबे समय से शुभम डिग्री कॉलेजों में ही नियुक्ति लिए हुए हैं।

*हिलखंड*

*जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री की दो टूक, जनता से बनाये सामंजस्य -*

 

 

 

जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री की दो टूक, जनता से बनाये सामंजस्य

LEAVE A REPLY