साप्ताहिक बंदी में शामिल नहीं शराब की दुकानें, बाज़ार में आज दिखा असर

राजधानी देहरादून में रविवार को साप्ताहिक बंदी घोषित की गई है और इसके तहत सभी व्यापारिक संगठनों को भी साथ में लेकर व्यापारिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश हुए हैं। नई बात यह है कि इस बंदी में शराब की दुकानें शामिल नहीं है। यानी शराब के शौकीनों के लिए साप्ताहिक बंदी पर भी शराब आसानी से मुहैया हो सकेगी। देहरादून में आज साप्ताहिक बंदी के दिन शराब की दुकानें खुली रही। और शराब के शौकीनों ने दुकानों के पहुंचकर बंदी होते हुए भी आसानी से शराब खरीदी। माना जा रहा है कि राजस्व के लिहाज से बेहद अहम शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश मिलने वाले राजस्व को ध्यान में रखकर ही नहीं किए गए थे। और यही कारण है कि बाजार तो बंद रहा लेकिन शराब की दुकानें खुली रही।

 

*

 

कल रविवार को साप्ताहिक बंदी पर जिलाधिकारी की तरफ से ये दी गयी है छूट

LEAVE A REPLY