मुण्डन कर्म करने वालों को भी दी जाएगी पेंशन, हरीश रावत ने सम्मान पेंशन शुरू करने की कही बात

उत्तराखंड में मतदान के बाद हरीश रावत जहां पहले ही पहाड़ में घास लाने वाली महिलाओं के लिए घसियारी सम्मान पेंशन योजना शुरू करने का नया वादा कर चुके हैं तो वहीं अब उन्होंने एक नई घोषणा भी की है। हरीश रावत ने कहा कि एक विधु है जिसे कांग्रेस अपने घोषणापत्र में शामिल नहीं कर पाई है। मुंडन एक बड़ा संस्कार है, दोनों तरीके से व्यक्ति को संस्कारिक बनाने के लिए और जब किसी का देहांत होता है तो उसके अपने लोग मुंडन करते हैं, इसमें परिवार के बाकी सदस्य भी मुंडन करवाते हैं। यह मुंडन कर्म संस्कार करने वाले कुछ लोग होते थे, अब वो धीरे-धीरे समय के प्रवाह के साथ विलुप्त हो रहे हैं, फिर भी कुछ लोग यदि ऐसे मुंडन कर्म करने वाले होंगे तो उनके लिए मैं भी चाहूंगा राज्य एक सम्मान पेंशन प्रारंभ करे।

LEAVE A REPLY