उत्तराखंड में होने जा रहे बंपर निवेश की दिखने लगी तस्वीर, सिर्फ दो दिन में लंदन दौरे में हुए 9 हजार करोड़ के MOU साइन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विदेश दौरे के दो दिनों में ही निवेश का एक करिश्माई आंकड़ा पाने में कामयाबी हासिल कर ली है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लंदन दौरे पर गई टीम ने महज दो दिनों में 9 हजार करोड़ के निवेश का करार कर लिया है।

अपने दौरे के दौरान सीएम धामी के नेतृत्व में कयान जेट, उषा ब्रेको लिमिटेड, पोमा ग्रुप और कुछ दूसरी बड़ी कंपनियों के साथ एमओयू साइन हुए हैं.. इसमें उत्तराखण्ड सरकार का कयान जेट से साथ ₹4500 करोड़ का एमओयू हुआ है। उषा ब्रेको लिमिटेड के साथ हुआ ₹1000 करोड़ का एमओयू साइन हुआ है। पोमा ग्रुप के साथ ₹2000 करोड़ का एमओयू हुआ तो बर्मिंघम में अलग अलग कंपनियों के साथ 1500 करोड़ के MOU साइन हुए हैं।

उत्तराखंड में धामी सरकार ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य लेकर चल रही है और इस लक्ष्य को पाने के लिए आयोजन से पहले ही कई हजार करोड़ के एमओयू साइन करवाए जा चुके हैं। यही नहीं राज्य सरकार की शिथिल औद्योगिक नीति, और सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए दूसरे कई उद्योगों और कंपनियों को भी आकर्षित किया गया है। उम्मीद है कि इस बार एक बड़ा निवेश उत्तराखंड में होने जा रहा है जिससे न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि प्रदेश की जीडीपी को दोगुना करने में भी मदद मिलेगी।