देश में महामारी के रूप में बढ़ रहे कोरोना को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं उत्तराखंड में महाकुंभ के आयोजन के चलते हरिद्वार में बड़ी संख्या में न केवल साधु समाज मौजूद है बल्कि श्रद्धालु भी मां गंगा में डुबकी लगाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा भी बेहद ज्यादा बढ़ता जा रहा है इन्हीं तमाम परिस्थितियों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत समाज से अपील की है।
यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने खुद महामंडलेश्वर परम पूज्य अवधेशानंद जी महाराज से फोन पर बात कर महाकुंभ को प्रतीकात्मक रूप से रखने की गुजारिश की है। खास बात यह है कि संत समाज लगातार महाकुंभ क्षेत्र में केंद्र की गाइडलाइन का पालन कर रहा है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का भी संत समाज से जुड़े कई महामंडलेश्वर समर्थन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए भी संत समाज से मौजूदा हालातों में सहयोग करने की अपील की है।
*हिलखंड*
*राज्यभर में सरकार कर रही कर्फ्यू लगाने की तैयारी, फिलहाल सख्ती पर सभी सहमत -*
राज्यभर में सरकार कर रही कर्फ्यू लगाने की तैयारी, फिलहाल सख्ती पर सभी सहमत