कोरोना संक्रमण के दौरान देश भर की तरह उत्तराखंड में भी ऑक्सीजन की कमी संक्रमित मरीजों के लिए भारी पड़ी, तमाम जिलों से ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौत की भी खबरें सामने आई। ऐसे में अच्छी खबर यह है कि अब उत्तराखंड में ऑक्सीजन की इस कमी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूर करने जा रहे हैं। दरअसल प्रदेश के 7 अस्पतालों में PM CARES फण्ड के माध्यम से DRDO द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। केंद्र के इस प्रयास के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देवभूमि निवासियों के कल्याण के लिए किए गए इस प्रयास पर पीएम Narendra Modi का हृदय से अभिनन्दन किया है।
इन 7 प्लांटों में से सैन्य अस्पताल रानीखेत, सैन्य अस्पताल हरिद्वार, जिला चिकित्सालय पौड़ी, जिला चिकित्सालय टिहरी तथा जिला चिकित्सालय बागेश्वर में एक-एक तथा दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में दो प्लांट स्थापित किये जायेंगे।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में 1 जून के बाद फिर एक हफ्ते का कर्फ्यू, सरकार ने दिए कर्फ्यू विस्तार के संकेत -*
उत्तराखंड में 1 जून के बाद फिर एक हफ्ते का कर्फ्यू, सरकार ने दिए कर्फ्यू विस्तार के संकेत