पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की विदाई के साथ ही नए मुख्यमंत्री के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण की तैयारियां की जा रही है, इस बीच जब कैप्टन की विदाई और चरणजीत सिंह की पंजाब मुख्यमंत्री के तौर पर एंट्री हो रही है तब एक बार फिर हरीश रावत के बयान पंजाब में हंगामा कर दिया है, एक टीवी चैनल के अनुसार हरीश रावत ने नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव लड़े जाने की बात कही है, बस इसी बयान के बाद पंजाब कांग्रेस में राजनीतिक भूचाल आ गया है। पंजाब कांग्रेस के कुछ नेताओं ने हरीश रावत के इस बयान पर हैरानी जताते हुए इसे गलत करार दे दिया है। नेताओं ने कहा कि शपथ ग्रहण के दौरान हरीश रावत का यह नया गाना मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे चरणजीत को कमजोर करने वाला है। जाहिर है कि हरीश रावत फिर पंजाब की राजनीति में सुर्खियों में हैं और उनका यह बयान कांग्रेस के लिए मुसीबत बन गया है।
वैसे तो कैप्टन अमरिंदर की विदाई के बावजूद भी पंजाब कांग्रेस ने विरोध हम सकेगा यह मुश्किल लग रहा था लेकिन हरीश रावत के बयान ने पंजाब कांग्रेस की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ा दी है। हरीश रावत पर यूं भी आरोप लगते रहे हैं कि वह जहां भी निर्णायक भूमिका में होते हैं वहां पर प्रोग्रेस को कमजोर कर देते हैं ऐसे भी पंजाब में जिस तरह से हरीश रावत को जिम्मेदारी दी गई उससे साफ हो गया कि पंजाब कांग्रेस में हरीश रावत न केवल गुटबाजी को रोक नहीं पाए बल्कि अब उनके बयान भी कांग्रेस के लिए मुश्किल बन रहे हैं।
*हिलखंड*
*कर्मचारियों से जुड़ी ये बड़ी खबर, अब महासंघ का हो गया गठन -*