उत्तराखंड में स्कूलों को एक बार फिर दोबारा से बंद करने को लेकर विचार चल रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार राज्य में स्कूलों को फिर से कुछ समय के लिए बंद करने जा रही है। हालांकि इस को लेकर अंतिम फैसला कैबिनेट की बैठक में ही होगा। सूत्र बताते हैं कि शिक्षा विभाग इसके मद्देनजर आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाने जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ले चुके हैं, जानकारी के अनुसार एक तरफ शिक्षा विभाग में आधारभूत सुविधाओं को बेहतर करने के लिए इस समीक्षा बैठक में चिंतन किया गया था तो वहीं कोविड-19 के हालातों को देखते हुए विद्यालय को खोले जाने या उन्हें फिलहाल कुछ समय के लिए बंद रखे जाने जैसी बात पर भी विचार किया गया।
माना जा रहा है कि आज होने जा रही कैबिनेट बैठक में इसपर विचार संभव है और स्कूलों को बंद रखे जाने के आदेश हो सकते हैं। खबरों के अनुसार राज्य में बोर्ड की कक्षाओं यानी कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं के लिए विद्यालयों को बंद रखने का फैसला कैबिनेट में संभव है। फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर चल रही है ऐसे में कुछ समय के लिए स्कूलों को बंद रखकर हालात सामान्य होने का इंतजार किया जाएगा।
*हिलखंड*
*विरोधियों का भी दिल जीतना जानते हैं सीएम तीरथ सिंह, कांग्रेसी विधायक भी हुए मुरीद -*
विरोधियों का भी दिल जीतना जानते हैं सीएम तीरथ सिंह, कांग्रेसी विधायक भी हुए मुरीद