पलटन बाजार को भगवा रंग से रंगने की तैयारी, रंग पर राजनीति शुरू

देहरादून की पलटन बाजार (Paltan bazar dehradun) को भगवा रंग से रंगने की तैयारी हो रही है, जी हां स्मार्ट सिटी योजना के तहत व्यापारियों के साथ मिलकर नगर निगम देहरादून ने ये निर्णय लिया है। इसके तहत पलटन बाजार की सभी दुकानों के ऊपर लगने वाले शेड (छज्जे) भगवा रंग से रंगे जाएंगे। यही नहीं दुकानों के आगे प्रत्येक व्यापारी की नेमपट भी लगाई जाएगी जिसको भगवा कलर में रखा जाएगा। हालाकि इस रंग को लेकर व्यापारियों के साथ अधिकारियों और नगर निगम के मेयर की हुई बातचीत के बाद फाइनल किया गया है लेकिन भाजपा सरकार में केंद्र की योजना के नाम पर इस रंग को चयनित किए जाने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आपको बता दें कि पलटन बाजार में सैकड़ों दुकानें हैं और इन सभी के छज्जे एक खास रंग से लगे जाने के बाद बाजार में काफी हद तक इस रंग का विशेष असर दिखाई देगा। सभी जानते हैं कि भाजपा भगवा रंग को लेकर काफी सक्रिय रही है और भाजपा की विचारधारा भी इसी रंग को प्रमोट करके दिखाई दी है। यह रंग हिंदुत्व की पहचान के रूप में देखा जाता है।

बात किसी खास रंग की है तो उस पर राजनीति भी होनी लाजमी है लिहाजा पलटन बाजार को भगवा करने के इस फैसले के बाद कांग्रेस पर जमकर अपना विरोध दर्ज करा रही है कांग्रेस के नेताओं की मानें तो यह केवल सरकार योजना के नाम पर एक राजनीति दल विशेष को प्रमोट करने की कोशिश की जा रही है जो कि गलत है।

LEAVE A REPLY