चिंता- देहरादून के इस जगह पर मिले 120 मृत कव्वे- बरेली भेजे गए सैंपल

देहरादून में मरे हुए कौवा के मिलने का आज बड़ा मामला सामने आया है युटुब बर्ड फ्लू को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अलर्ट और गाइडलाइन जारी होने के बाद कई जगहों पर मृत कव्वों का मिलना जारी है लेकिन रविवार को देहरादून के भंडारी बाग में 120 मरे हुए कौवे मिले, वन विभाग को मिली सूचना के बाद टीम ने भंडारी बाग जाकर इन सभी को बरामद किया और 5 सैंपल बरेली भेजे।

इससे पहले ही वन विभाग और पशुपालन विभाग 3 सैंपल भोपाल भेज चुका है जिसकी रिपोर्ट सोमवार तक आ सकती है। बहरहाल भंडारी बाग में 120 कव्वों के मिलने से क्षेत्र में दहशत है और स्थानीय लोग भी काफी चिंता में है जिन जगहों पर यह कव्वे मिले वहां पर कुत्ते इन कव्वों को खा रहे थे। वन विभाग ने लोगों को इस जगह पर ना जाने और बच्चों को ना भेजने की गुजारिश की है। वैसे आपको बता दें कि पूरे जिले में रविवार को ही 160 मरे हुए कव्वे मिले हैं।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में कोरोना के आज 5 मरीजों की मौत, देखिए कोरोना बुलेटिन*

 

उत्तराखंड में कोरोना के आज 5 मरीजों की मौत, देखिए कोरोना बुलेटिन

 

*हिलखंड*

*उत्तराखंड पुलिस रैंकर्स परीक्षा होगी जल्द, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने की तैयारी*

 

उत्तराखंड पुलिस रैंकर्स परीक्षा होगी जल्द, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने की तैयारी

LEAVE A REPLY