प्रीतम सिंह ने मांग लिया सतपाल महाराज का इस्तीफा, कहा मंत्री पद का मोह छोड़ दें महाराज

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक प्रीतम सिंह इन दिनों सतपाल महाराज के ACR के बयान पर आक्रामक रुख अपनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.. Pritam Singh ने सतपाल महाराज (Satpal Maharaj ) से इस्तीफे की मांग करते हुए उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल सतपाल महाराज ACR का अधिकार दिए जाने को लेकर चर्चाओं में रहे हैं लिहाजा प्रीतम सिंह ने भी लगे हाथ इस मामले पर महाराज की घेराबंदी की। प्रीतम सिंह ने कहा कि सतपाल महाराज जिस तरह ACR लिखने का अधिकार मांग रहे हैं उसे साफ है कि सरकार के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है और इस टकराव के कारण ही महाराज को असहजता महसूस हो रही है लिहाजा सतपाल महाराज को मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की बात कह देनी चाहिए और यदि अधिकारी उनकी इतनी बात नहीं मान रहे हैं और मुख्यमंत्री भी उनको नहीं सुन रहे हैं तो उनका मंत्री बना रहना सही नहीं है हालांकि उन्होंने कहा कि सतपाल महाराज को कुर्सी का मोह है और इसीलिए वह तमाम तरह की बात भी कह रहे हैं और मंत्री पद को भी नहीं छोड़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY