राजाजी टाइगर रिजर्व में एक बार फिर राजीव तलवार को वन्यजीव प्रतिपालक के लिए नियुक्त किया गया है। राजीव तलवार की नियुक्ति अवैतनिक है लेकिन यह जिम्मेदारी राजाजी नेशनल पार्क के लिहाज से काफी अहम है। दरअसल राजाजी नेशनल पार्क के अंदर वन्यजीवों को लेकर नेशनल पार्क के अधिकारियों द्वारा किये जाने वाले कार्य पर वन्य जीव प्रतिपालक नजर रख सकते हैं। बाहरी लोगों की रिजर्व पार्क में एंट्री बैन होती है लिहाजा एक आम व्यक्ति को यह जिम्मेदारी देकर पार्क में होने वाले कार्यों और गड़बड़ियों पर सीधा लिखा बनाई जा सकती है। वैसे आपको बता दें कि वन्यजीव प्रतिपालक के तौर पर राजीव तलवार राजाजी नेशनल पार्क में कई गड़बड़ियों को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराते रहें हैं, अवैध शिकार से लेकर या होने वाले कार्यों में गड़बड़ी तक की शिकायतें भी उनके स्तर पर होती रही है। राजाजी नेशनल पार्क में पूर्व में रहे विवादित अधिकारी कोमल सिंह के खिलाफ भी राजीव तलवार ने ही मोर्चा खोला था। खाना की आंखें बंद करके बैठे हुए वन विभाग के अधिकारियों को आज तक इस मामले में कुछ दिखाई नहीं दिया है या कहें कि इनकी तरफ से कुछ भी देखने की कोशिश नही की गई है। बहरहाल नवनियुक्त वन्य जीव प्रतिपालक राजीव तलवार ने हिलखंड से बात करते हुए कहा कि वे अपने वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर सक्रिय कार्यों को जारी रखेंगे और इस काम के लिए खुलकर बैटिंग करेंगे।
*हिलखंड*
*आउटसोर्स पर नौकरी के लिए बन रही ये नई व्यवस्था, विभागों में नौकरी देगी ये नई एजेंसी -*
आउटसोर्स पर नौकरी के लिए बन रही ये नई व्यवस्था, विभागों में नौकरी देगी ये नई एजेंसी