उत्तराखंड में युवाओं को विभागों में आउट तोड़ के तहत नौकरी देने के लिए जल्द नई व्यवस्था तैयार की जा रही है। अब तक प्रदेश में युवा विभागों में आउटसोर्स के लिए उपनल या पीआरडी के जरिए तैनाती पाते हैं। लेकिन अब सेवायोजन विभाग नई एजेंसी के तहत युवाओं को विभागों में आउट सोर्स पर तैनाती दे पाएगा। हालांकि फिलहाल इस पर कसरत ही चल रही है लेकिन आने वाले दिनों में नई व्यवस्था के लिए सरकार तैयारी कर रही है।
राज्य में नई एजेंसी से युवाओं को विभागों में आउट सोर्स पर नौकरी को लेकर कई फायदे होंगे एक तरफ अब तक उपनल या पीआरडी से भर्ती होने वाले युवाओं को कमीशन इन एजेंसियों को देना पड़ता है। साथ ही किसी भी पद पर आउट सोर्स से नियुक्ति मिलने की स्थिति में किसी भी अनुभव की स्थिति में भी 13 से 18 हजार तक की ही तनख्वाह दी जाती है। लेकिन अब नई एजेंसी बनने के बाद ना तो कमीशन लिया जाएगा और जो कमीशन अब तक लिया जाता है वह नौकरी लगने वाले को दिया जाएगा।। यही नहीं इस नई एजेंसी से अनुभव और काम के आधार पर ही वेतन भी तय किया जाएगा इस तरह युवाओं को इससे भारी लाभ होगा।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में युवाओं को 2500000 तक के मिल पाएंगे काम, जानिए मंत्रिमंडलीय समिति की सिफारिश -*
उत्तराखंड में युवाओं को 2500000 तक के मिल पाएंगे काम, जानिए मंत्रिमंडलीय समिति की सिफारिश