त्योहार के मद्देनजर सरकार ने जारी की गाइडलाईन, अब लोगों को इन बातों का रखना होगा ध्यान

उत्तराखंड सरकार में त्योहारी सीजन से पहले एक और गाइडलाइन जारी कर दी गयी है… यह गाइडलाइन त्योहारों में होने वाले तमाम कार्यक्रमों में लगने वाली भीड़ को लेकर है, साथ ही एंटरटेनमेंट पार्क समेत भीड़ भाड़ वाले आयोजनों को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। शासन में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी की तरफ से जारी किए गए निर्देशों में अक्टूबर से दिसंबर तक त्योहारी सीजन होने के चलते कोविड-19 की रोकथाम के लिए खास एहतियात बरतने की बात कही गयी है.. इसी कड़ी में इस दौरान होने वाली रैलियों, मेलो, सभाओं और धार्मिक कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल पर कुछ खास तैयारियां करने के लिए कहा गया है… इसमें कार्यक्रम स्थल पर गोले लाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने थर्मल स्क्रीनिंग कर लोगों की एंट्री करने, सेनेटाइज करने, कार्यक्रम स्थल पर कैमरे लगवाने, एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग व्यवस्था करने समेत सभी को मास्क लगाने के निर्देशों का पालन करवाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा भीड़ भाड़ की कुल संभावना के अनुपात में ही कार्यक्रम स्थल को चयनित करने के लिए भी कहा गया है।

धार्मिक कार्यक्रम और तमाम कार्यक्रमों को कंटेनमेंट एरिया में नहीं कराया जा सकेगा.. इन जगहों पर किसी भी मेले या धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं बुजुर्गों लोगों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को भी घरों में ही रहने की सलाह दी गई है।

धार्मिक क्रियाकलाप के दौरान मंदिरों में अनावश्यक भीड़ इकट्ठी करने के भी आदेश है इस दौरान मूर्ति को छूने की मनाई रहेगी। साथी ऐसे आयोजनों में गाने बजाने पर भी पूर्णतया रोक होगी.. इसके लिए ऑडियो रिकॉर्डिंग संगीत का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

 

 

त्योहार के मद्देनजर सरकार ने जारी की गाइडलाईन, अब लोगों को इन बातों का रखना होगा ध्यान

स्कूल खुलने पर 14 अक्टूबर को होगा फैसला, शिक्षा मंत्री के संवाद में हकीकत से उलट आई राय

LEAVE A REPLY