देश में दूसरी लहर के दौरान कोहराम मचने के बाद अब तीसरी लहर पर जानकार विश्लेषण कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे बदलाव और स्थितियों पर भी नजर रखी जा रही है। इन्हें हालातों पर विश्लेषण के प्रारंभिक दौर में आईआईटी के प्रोफेसर का मानना है कि भारत मे कोरोना की तीसरी लहर कमजोर रहेगी। यही नहीं दावा किया गया है कि देश में तीसरी लहर के दौरान दूसरी और पहली लहर से भी कम हालात खराब होंगे। हालांकि यह विश्लेषण अभी प्राथमिक चरण में हैं, फिलहाल विशेषण इस बात पर भी हो रहा है कि तीसरी लहर कब देश में आएगी और इसका असर किस रूप में दिखाई देगा। वैसे भारत में वैक्सीनेशन में आई तेजी के चलते भी कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप कम ही रहने की उम्मीद है। यही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माना जा रहा है कि कई जगह चौथी लहर को वैक्सीनेशन के जरिए रोकने की सफल कोशिश भी की गई है। बहरहाल तीसरी लहर को लेकर लोगों में बनी हुई चिंता को आईआईटी के विशेषज्ञ प्रोफेसर के इस दावे के बाद कुछ राहत जरूर मिलेगी।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में कोरोना का आज का आंकड़ा, जानिए कितने सुधरे हालात -*
उत्तराखंड में कोरोना का आज का आंकड़ा, जानिए कितने सुधरे हालात