उत्तराखंड में कोरोना का आज का आंकड़ा, जानिए कितने सुधरे हालात

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर आज हेल्थ बुलेटिन जारी हो गया है बुलेटिन में आज 513 में संक्रमित मरीज मिलने का आंकड़ा दिया गया है इसी तरह पिछले 24 घंटे में 22 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.67% है रिकवर हुए लोगों की संख्या 3088 है एक्टिव के 9258 है और रिकवरी परसेंटेज 93.41 प्रतिशत है। यानी कुल मिलाकर हालात सुधर रहे हैं केवल सैंपल पॉजिटिविटी रेट में और बेहतर सुधार की उम्मीद की जा रही है।

उत्तराखंड में 6849 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है देहरादून में 50% यानी 3387 मरीजों की मौत हुई है हरिद्वार जनपद इस मामले में दूसरे नंबर पर है यहां 921 मरीजों की मौत हुई है बड़ी बात यह है कि करीब 800 से ज्यादा मरीजों की मौत को अस्पतालों ने देरी से दिया और इन मौत के आंकड़ों को भी इसमें जोड़ा गया है।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड कैबिनेट में हुए ये निर्णय, जानिए मंत्रिमंडल ने किन विषय पर किया विचार -*

 

 

उत्तराखंड कैबिनेट में हुए ये निर्णय, जानिए मंत्रिमंडल ने किन विषय पर किया विचार

LEAVE A REPLY