कोरोना संक्रमण के मामले में राहतभरा शुक्रवार, आज ये रहे आंकड़े

उत्तराखंड में शुक्रवार का दिन कुछ राहत भरा रहा,  प्रदेश में कुल 10 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.. जबकि किसी भी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में 5 कोरोना के मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं। उधर एक्टिव मरीजों की संख्या 187 हो गयी है। प्रदेश में रिकवरी प्रतिशत 96% है।

देहरादून में 58 एक्टिव मरीज है नैनीताल में 50, पौड़ी गढ़वाल में 28 और हरिद्वार में 24 एक्टिव मरीज हैं इसके अलावा बाकी जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 से कम है। रुद्रप्रयाग जिले में फिलहाल एक भी मामला नहीं है बाकी सभी जिलों में मरीज मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY