उत्तराखंड के लोगों को चक्का जाम से राहत, उत्तराखंड के राजमार्गों में नहीं करेंगे किसान चक्का जाम

उत्तराखंड के लोगों को किसानों के चक्का जाम से राहत मिल गई है दरअसल किसान संगठनों ने उत्तराखंड उत्तर प्रदेश और दिल्ली के राज्य मार्गों में चक्का जाम नहीं करने का फैसला किया है ऐसा इन क्षेत्रों में परीक्षा कार्यक्रमों और दूसरे विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के चलते किया गया है यही नहीं किसान संगठनों का कहना है कि उत्तराखंड में किसान इस समय अपनी खेती में व्यस्त हैं और ऐसे समय में उन्हें और लोगों को परेशान करना उचित नहीं।

इससे पहले उत्तराखंड पुलिस भी किसानों के आंदोलन को लेकर तैयारी में जुटी थी लेकिन किसानों के उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं करने के फैसले के बाद अब उत्तराखंड पुलिस की मशक्कत कम होगी तो वहीं आम लोगों को भी चक्का जाम जैसी परेशानियों से निजात मिल पाएगील

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में 574 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, सचिवालय में नौकरी करने की इच्छा वाले युवाओं के लिए खुशखबरी*

 

 

 

– https://hillkhand.com/recruitment-process-for-574-posts-in-uttarakhand-good-news-for-youths-who-want-to-do-job-in-secretariat-kjitr/

LEAVE A REPLY