उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने लैंसडाउन के डीएफओ को जिस तरह से अवैध खनन के मामले में हटाया उसके बाद उनके खिलाफ स्थानीय विधायक दिलीप रावत ने सरकार में शिकायत की है उन्होंने वन विभाग में जबरदस्त भ्रष्टाचार और गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था और इस मामले की जांच की बात कही थी बड़ी बात यह है कि अब आचार संहिता लगने के बाद इस मामले में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन की तरफ से जांच के आदेश दे दिए गए इसमें कैंपा के तहत खर्च की गई लैंसडाउन और कालागढ़ प्रभाग में हुए निर्माण के लिए रकम का ब्यौरा मांगा गया है साथ ही तमाम अनुमतियों के लिए भी औपचारिकताएं पूरी किए जाने की जानकारी मांगी गई है।
यूं तो अवैध खनन के खिलाफ हरक सिंह रावत ने अपनी इस नाराजगी को जाहिर किया था लेकिन अब उनकी नाराजगी शासन की जांच के बाद उन पर ही भारी पड़ती भी दिखाई दे रही है ऐसा इसलिए क्योंकि कैंपा के तहत किए गए तमाम कार्यों को लेकर पूर्व में भी सवाल खड़े होते रहे हैं ऐसे में यदि इस मामले में जांच होती है तो वन विभाग के कई बड़े अधिकारियों को भी मुश्किलों में आना पड़ सकता है।
कृपया उपरोक्त विषयक अपने पत्र संख्या-824/3-33 (5)/2021-22 दिनांक 03.01.2022 एवं पत्र सं0-823/3-33(5)/2021-22 दिनांक 03.01.2022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, उक्त के क्रम से मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया प्रश्नगत प्रकरण में निम्न बिन्दुओं के अनुसार सूचना / स्पष्ट आख्या प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) के माध्यम से शासन को दिनांक 15.01.2022 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
1. लैसडीन वन प्रभाग व कालागढ़ टाईगर रिजर्व वन प्रभाग के अन्तर्गत कैम्पा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 किन-किन दो कम्पोनेन्ट कितनी-कितनी धनराशि व्यय की गयी तथा उसके सापेक्ष क्या-क्या कार्य कराये गए का विस्तृत विवरण
2. क्या उपरोक्त सभी कार्य भारत सरकार द्वारा अनुमोदित ए०पी०ओ० में सम्मिलित थे।
3. क्या उपरोक्त सभी कार्यों के निर्वहन एवं बजट के व्यय हेतु CAF Act 2016. CAF Rule 2018, FC Act 1980, Wild Life Protection Act 1972 आदि के प्रविधानों का किसी प्रकार से उल्लंघन तो नहीं हुआ है ?
4. उक्त कार्यों का क्रियान्वयन किन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किया गया एवं उन कार्यदायी संस्थाओं का नामांकन किस प्राधिकारी के अनुमोदन से किया गया
5 उन कार्यों की वित्तीय प्रशासनिक स्वीकृति किस स्तर से प्राप्त की गयी है
6. लेसडॉन वन प्रभाग में वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु स्वीकृत धनराशि को वित्तीय वर्ष 2021-22 में किस नियम के तहत तथा किस स्तर के प्रधिकारी के अनुमोदन से व्यय किया गया ?
7. लैसडॉन वन प्रभाग एवं कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग के अन्तर्गत कैम्पा के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में धरातल पर कराये गये कार्यों का स्वयं भौतिक सत्यापन करते हुए वर्तमान तक की विस्तृत भौतिक प्रगति रिपोर्ट, जिसमें स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष सम्पादित कार्यों का विवरण भी स्पष्ट रूप से सम्मिलित हो।