उत्तराखंड में भाजपा के एक और विधायक का निधन हो गया है, इस बार उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से गंगोत्री विधानसभा के विधायक गोपाल रावत का निधन हो गया है। गोपाल रावत बेहद सौम्य स्वभाव के विधायक थे और काफी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित है। हालांकि मुंबई में उनके इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा था पिछले कुछ दिन पहले ही उन्हें पीलिया की शिकायत हुई थी और इसके बाद उनका स्वास्थ्य एक बार फिर खराब होने लगा था। इस बार उन्हें करीब 4 दिन पहले ही देहरादून के जोगी वाला स्थित गोविंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य में सुधार को लेकर सभी संभव प्रयास किए लेकिन आज गोपाल रावत को चिकित्सक नहीं बचा सके।
*हिलखंड*
*उत्तराखंडवासियों को भी होना होगा क्वारंटाइन-अस्पतालों में हुए हालात खराब -*
उत्तराखंडवासियों को भी होना होगा क्वारंटाइन-अस्पतालों में हुए हालात खराब