कांग्रेस में अब हुई इस्तीफों की शुरुआत, सह प्रभारी ने ये कहकर दिया इस्तीफा

उत्तराखंड में कांग्रेस के खिलाफ अप्रत्याशित परिणाम पार्टी के भीतर हलचल तेज किए हुए हैं। स्थिति यह है कि अब पार्टी के बड़े नेताओं ने इस हार को देखते हुए इस्तीफे देने की शुरुआत कर दी है। पार्टी की सह प्रभारी दीपिका पांडे ने प्रदेश में मिली करारी हार को देखते हुए राष्ट्रीय सचिव के साथ ही प्रदेश के सह प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है।

बड़ी बात यह है कि 1 दिन पहले ही पत्रकार के सवाल पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी हाईकमान के कहने पर इस्तीफा देने की बात कही थी। ऐसे में अब सह प्रभारी दीपिका पांडे ने इस्तीफा दिया तो माना जा रहा है कि प्रदेश में ऐसे कई इस्तीफों की बौछार लग सकती है।

LEAVE A REPLY