देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण में अभियंताओं की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है। प्राधिकरण के वीसी बृजेश कुमार संत ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसके तहत देहरादून क्षेत्र में सभी तरह के व्यवसायिक मानचित्रो से संबंधित पत्रावली का काम गोविंद सिंह अवर अभियंता और प्रशांत सेमवाल अवर अभियंता द्वारा किया जाएगा।
एमडीडीए में अधिशासी अभियंता अजय माथुर को मसूरी के साथ पछवा दून, सेक्टर 7 से 12, समेत दूसरी कई जिम्मेदारियां दी गई है। अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा को ऋषिकेश विकास कार्य, राजपुर पार्क सिटी पार्क समेत दूसरी कुछ जिम्मेदारियां दी गई है।