उत्तराखंड में कोविड के चलते प्रतिबंध संभव, कैबिनेट की बैठक में ये भी आ सकते हैं मामले

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज शाम 5:00 बजे सचिवालय में आहूत की जानी है लिहाजा ऐसे कई मामले हैं जो इस बैठक में आ सकते हैं चुनाव नजदीक हैं ऐसे में कर्मचारियों से जुड़े विषय का होना तो संभव है ही साथ ही कई प्रतिबंध लगने की भी उम्मीद है। इस कैबिनेट में पेयजल कर्मियों से जुड़े विषय भी आ सकते हैं।

जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को फिर से ऑनलाइन व्यवस्था पर किए जाने की तरफ चर्चा संभव है कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते कुछ नए प्रतिबंध पर भी विचार किया जा सकता है भीड़ भाड़ न करने और दूसरी कुछ जरूरी बातों से जुड़े प्रस्ताव भी कैबिनेट में आ सकते हैं। उधर बताया जा रहा है कि आदर्श आचार संहिता लगते ही रैलियों और जनसभाओं पर भी रोक लग सकती है। जिस तरह मामले अचानक कई गुना बढ़े हैं उसके बाद इसका सबसे पहले असर स्कूलों पर पड़ सकता है। और सरकार एक बार फिर ऑनलाइन कक्षाओं की तरफ जा सकती है खासतौर पर छोटी क्लास के बच्चों को फिर से ऑनलाइन पढ़ाई के तहत ही स्कूलों को संचालित करने के निर्देश दिए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY