पूर्वमध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) एवं उत्तरमध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) परीक्षा-2020 का परीक्षाफल घोषित

आज विधानसभा देहरादून से उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद देहरादून का पूर्वमध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) एवं उत्तरमध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) परीक्षा-2020 का परीक्षाफल घोषित किया गया।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इस मौके पर कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि पूर्वमध्यमा (हाईस्कूल) स्तर पर उत्तीर्ण प्रतिशत 98.47 रहा, जो कि विगत वर्ष की तुलना में 1.51% अधिक है तथा उत्तरमध्यमा (इंटरमीडिएट) स्तर पर उत्तीर्ण प्रतिशत 97.08 रहा, जो विगत वर्ष की तुलना में 2.91% अधिक है।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षाएं करवाने वाले शिक्षकों को भी बधाई दी।

LEAVE A REPLY