उत्तरकाशी पर कोरोना का शिकंजा, राज्य में आज आये कोरोना के बम्पर मामले

बुधवार को भी उत्तराखंड में कोरोना के बंपर मामले सामने आए। राज्य में आज कुल 246 नए संक्रमण के मामले आए। इसमें सबसे ज्यादा उत्तरकाशी जिले में संक्रमित मामले मिले… यह पहली बार है जब किसी पहाड़ी जिले में मैदानी जिलों से भी ज्यादा मामले सामने आए हो। राज्य में क्या रही कोरोना की स्थिति हेल्थ बुलेटिन में देखिए।

LEAVE A REPLY