उत्तराखंड वन विभाग में आईएफएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए हैं खास बात यह है कि इसमें प्रमुख वन संरक्षक हॉफ राजीव भरतरी को भी हटा दिया गया है इस सूची में कॉर्बेट से लेकर राजा जी और देहरादून डीएफओ से लेकर बाकी कई क्षेत्रों के डीएफओ को हटाया गया है। इस सूची में विनोद कुमार सबसे मजबूत आईएफएस अधिकारी के रूप में रहे हैं उन्हें न केवल प्रमुख वन संरक्षक हॉफ की जिम्मेदारी दी गई है बल्कि वाइल्ड लाइफ की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनके पास आ गई है, इसके अलावा जे.एस. सुहाग से भी मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। इस सूची में दिए गए नामों से साफ है कि तबादलों में पूरी तरह से विभागीय मंत्री हरक सिंह रावत की मर्जी के लिहाज से ही तबादले हुए हैं। राजा जी से डीके सिम को हटा दिया गया है जबकि कॉर्बेट से भी राहुल की छुट्टी कर दी गई है।
अब राजीव भरतरी को उत्तराखंड जय विविधता बोर्ड में भेजा गया है इसके अलावा अनूप मलिक से प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। निशांत वर्मा को वन अधिकारी आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है पराग मधुकर धकाते का कद भी बढ़ाया गया है अब उन्हें मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की जिम्मेदारी दी गई है, अखिलेश तिवारी को राजाजी टाइगर रिजर्व का निदेशक बनाया गया है किशनचद को अब वन मुख्यालय में अटैच किया गया है,