पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए निजी स्कूलों में होंगी सीटें आरक्षित

उत्तराखंड पुलिस में हो रहे लगातार बदलाव के बीच अब पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए भी विचार किया जा रहा है इसके तहत अब विभाग में काम करने वाले कर्मियों के बच्चों को अच्छे निजी स्कूलों में भी पढ़ने का मौका मिल सके इसके लिए विभाग ने अब जाने माने स्कूलों में पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए सीटें आरक्षित करने पर विचार शुरू कर दिया है इसके तहत राज्य में तमाम बड़े स्कूलों के प्रबंधकों से पुलिस विभाग बात कर रहा है ताकि वहां पर पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी एडमिशन मिल सके खास बात यह है कि पुलिस विभाग के अपने स्कूल भी संचालित किए जाते हैं जिनमें कई पुलिसकर्मियों के बच्चे पढ़ते हैं इन स्कूलों को भी अपग्रेड करने की तैयारी की जा रही है तय कार्यक्रम के तहत इन स्कूलों में निजी स्कूलों के प्रोफेशनल्स लोगों के जरिए अपडेट करने की कोशिश की जाएगी इसमें टेक्नोलॉजी से लेकर बेहतर पढ़ाई के लिए जरूरी सभी चीजों को जुटाया जाएगा। पुलिस विभाग की तरफ से किया जा रहा है यह प्रयास पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि पुलिस में काम करने वाले कर्मचारी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते थे और अच्छी पढ़ाई बच्चों को मिल सके इसके लिए भी विभाग की तरफ से प्रयास किए जाने पर भविष्य में उन्हें एक आस भी बंधी है।

पुलिस विभाग की तरफ से किए जा रहे हैं इन प्रयासों के बीच उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही आने वाले दिनों में राज्य के जाने-माने स्कूलों में पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए सीटें आरक्षित की जा सकेंगी ताकि कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुचारू करने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चे भी बेहतर शिक्षा ले सकें।

LEAVE A REPLY