उत्तराखंड में उपनल कर्मियों के वेतन को बढ़ाए जाने को लेकर सब कमेटी ने अपनी सहमति दे दी है। आपको बता दें कि उपनल कर्मियों की मांग को लेकर कैबिनेट की सबकमिटी बनाई गई थी जिसकी पहली बैठक आयोजित हुई थी इस बैठक में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने उपनल कर्मियों के वेतन बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा जिस पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी सहमति जताई। इस मामले पर लंबे समय तक चर्चा हुई और सभी ने यह माना कि मौजूदा स्थिति में उपनल कर्मियों के वेतन को बढ़ाया जाना चाहिए था। हालांकि उपनल कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर इस बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई है ना ही समान काम के समान वेतन पर भी कोई बातचीत नहीं हुई। इसके अलावा वेतन बढ़ाए जाने की सहमति तो मिली लिखित कितना वेतन बढ़ा चाहिए इस पर भी कोई फैसला नहीं हो पाया।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर संशय ख़त्म, संवैधानिक संकट पर भाजपा ने की स्थिति स्पष्ट -*