सचिवालय में संयुक्त सचिव, उपसचिव, अनुसचिव, अनुभाग अधिकारी सब बदल गए

उत्तराखंड सचिवालय में अधिकारियों और कर्मियों की फाइलों को लेकर सुस्ती जग जाहिर है.. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह राावत ने भी हाल ही में फाइलों को लेकर सुस्त रफ्तार पर अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की थी.. इसका असर यह हुआ कि आज ही सचिवालय में 39 समीक्षा अधिकारी बदल दिए गए और अब सचिवालय में ही सालों से डटे संयुक्त सचिवों, उप सचिवों, अनु सचिवों और अनुभाग अधिकारियों तक को बदल दिया गया है। बताया जा रहा है कि सालों से एक ही जगह पर जमे रहने केेेेेे कारण फाइलों को लेकर कई तरह के सवाल इनपर उठ रहे थे..मसलन फाइलों का समय से आगे ना बढ़ पाना और कमियों का सुस्त रवैया। बहरहाल अब सचिवालय में बड़ा बदलाव करते हुए जिम्मेदारियों में बदलाव कर दिया गया है। बदले गए संयुक्त सचिव… ओंकार सिंह, श्याम सिंह चौहान, संजय सिंह, वेदी राम, महावीर सिंह चौहान शामिल है।

उपसचिव में जीवन सिंह, रणजीत सिंह और राजेन्द्र सिंह शामिल हैं…

अनुसचिव व्योमकेश दुबे, दिनेश सिंह, निर्मल कुमार, दीप्ती मिश्रा, दीपक कुमार, सुनील कुमार, प्रेम सिंह और प्रदीप कुमार शामिल हैं।

अनुभाग अधिकारी में आरके पांडेय, देवेंद्र सिंह, राम सिंह, प्रकाश पालीवाल, अनिल कुमार और पंकज कुमार शामिल हैं।

 

स्वतंत्रता दिवस पर देहरादून पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री की घोषणाएं/भाषण

 

 

पुलिस विभाग में इन अधिकारियों की हुई पदोन्नति

 

तो क्या सचिवालय में दौड़ेंगी फाइलें, सीएम ने सचिवालय अनुभागों में डटे अधिकारियों को लेकर जताई थी नाराजगी

LEAVE A REPLY