सचिवालय शनिवार और रविवार को भी खुलेगा, आदेश जारी

उत्तराखंड सचिवालय शनिवार और रविवार को भी खुला रहेगा, दरअसल वित्तीय वर्ष 2024- 25 समाप्ति पर है ऐसे में विभिन्न विभागों में बजट से संबंधित काम किया जा रहे हैं.. बजट से जुड़े कामो के अलावा बाकी विभिन्न दूसरे कार्यों का भी निस्तारण किया जा रहा है.. इसी को देखते हुए सचिवालय को लेकर निर्णय लेते हुए शनिवार और रविवार को भी सचिवालय खोले जाने का फैसला हुआ है।

इस संदर्भ में सचिवालय प्रशासन की तरफ से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। सचिवालय में उपसचिव हनुमान प्रसाद तिवारी ने इस सदर्भ में आदेश कर बाकी कार्य दिवस की तरह शनिवार और रविवार को भी सचिवालय खुले रहने का पत्र जारी किया है।

मार्च फाइनल होने के कारण इन दिनों अधिकारी कर्मचारियों पर काफी दबाव है और वित्त वर्ष की समाप्ति पर बजट से जुड़े कामों का निस्तारण भी जरूरी है। इसलिए विचारोपंत ये निर्णय लिया है।