शिक्षा विभाग में अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण के निदेशक के तौर जिम्मेदारी संभाल रही सीमा जौनसारी को अब माध्यमिक शिक्षा में भी निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी गई है। इससे पहले भी सीमा जौनसारी इस जिम्मेदारी को संभाल चुकी है। आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा में निदेशक राकेश कुमार कुंवर के रिटायरमेंट के चलते अतिरिक्त प्रभार के रूप में सीमा जौनसारी को यह जिम्मेदारी मिली है। फिलहाल अगले आदेशों या नए निदेशक की नियुक्ति तक सीमा जौनसारी इस जिम्मेदारी को संभालेंगी।
उक्त प्रभार के लिए श्रीमती जौनसारी को कोई अतिरिक्त वेतन / भत्ते देय नहीं होगें।