देहरादून-बड़ी खबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गाँधी ने भेजी उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को चिट्ठी।
उत्तराखंड शिप एंड वूल डेवलेपमेंट के सीईओ अविनाश आनंद और पशुपालन सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम पर लगाए भरष्टाचार के आरोप।
सीबीआई,सीबीसीआईडी या ईडी से कराई जाए मामले की जाँच।
मेनका गाँधी ने यह लगाए आरोप
1- 13 लाख से ज्यादा की लग्जरी कार खरीदी गयी।
2- नॉएडा में कोठी खरीदी गयी।
3-जानवरो के लिए पंजाब से दोगुने रेट से खाद्यान खरीदा गया।
4- सक्षम अथॉरिटी से अनुमति नहीं ली गयी।
5- बिना कोई पद सर्जित किये बड़े संख्या में पशु चिकत्स्कों को डेपुटेशन पर लिया गया। जिस वजह से जिलों में कई पशु चिकत्सालय बंद हो गए।
6-बोर्ड में कंसल्टेंट में नियुक्त किया जिसकी सेलरी मुख्य सचिव भी जयादा है।
7- बकरा-मटन शॉप स्कीम शुरू की गयी जो घाटे साबित हुयी।
मेनका गाँधी ने पत्र में लिखा कि जितने भी घपले हुए है वह पशुपालन सचिव मिनाक्षी सुंदरम के बिना संभव नहीं हो सकता है।