आईएएस दीपक रावत अपने एक नए आदेश को लेकर चर्चाओं में हैं, इस बार उन्होंने कर्मचारियों को बिना अपनी मंजूरी के किसी भी तरह के अवकाश पर जाने से मना कर दिया है, यानी अब अधिशासी अभियंता या उससे बड़े अधिकारियों को पहले प्रबंध निदेशक से छुट्टी लेनी होगी तभी इन अधिकारियों को छुट्टी मिल पाएगी। इसके अलावा प्रबंध निदेशक ने आपदा प्रबंधन और मौसम विभाग के पूर्वानुमानों को देखते हुए किसी भी कर्मचारी को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं, मुख्यालय छोड़ने के लिए किसी भी कर्मचारी को सक्षम अधिकारी से स्वीकृति लेने के भी आदेश दिए गए हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है जब प्रबंध निदेशक दीपक रावत के आदेश से कर्मचारी और अधिकारी परेशानी में आए हो इससे पहले उन्होंने गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर की छुट्टी भी कर्मचारी अधिकारियों की कैंसिल कर दी थी यही नहीं इसके बाद उन्होंने रविवार को भी अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय बुलाकर उनसे काम करवाया। इसी तरह के आदेश है जो कर्मचारियों को काफी खल रहे हैं हालांकि वे सीधे तौर पर कुछ बोलने से इंकार कर रहे हैं लेकिन कर्मचारियों में अंदर खाने काफी आक्रोश हैं, और इसको लेकर खूब चर्चा भी है।
*हिलखंड*
*हरीश रावत ने फोन पर हरक सिंह से की बात, सांप नेवले के एक साथ रहने की दी मिसाल -*
हरीश रावत ने फोन पर हरक सिंह से की बात, सांप नेवले के एक साथ रहने की दी मिसाल
फेसबुक पर पढ़े खबरें
https://www.facebook.com/hillkhand/
Youtube पर देंखें
https://youtu.be/D19xcxmXBwg