उत्तरकाशी जिले की यमुनोत्री विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक केदार सिंह रावत ने भीतरघात होने की शिकायत पार्टी फोरम में कर दी है। दो दिन पहले ही भाजपा विधायक केदार सिंह रावत ने जो शिकायत की थी उसके बाद सोशल मीडिया पर भी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर वाले कुछ पत्र वायरल होने लगे हैं। दरअसल यह पत्र यमुनोत्री विधानसभा से जुड़े भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के हैं जिसमें लिखा गया है कि केदार सिंह रावत ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन की है और वह भाजपा के कार्यकर्ताओं की अवहेलना कर रहे हैं इसके अलावा उसमें लिखा है कि केदार सिंह रावत क्षेत्र में विकास के कार्य भी नहीं कर रहे हैं जिसके कारण कार्यकर्ताओं का इस पर जवाब देना मुश्किल हो रहा है। इतना ही रही इस पत्र में भविष्य में संगठन को किसी तरह के नुकसान होने पर इन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाने की भी बात कही गई है। जिस तरह भाजपा के इन नेताओं ने अपने ही पार्टी के विधायक के खिलाफ बातें लिखी है उससे जाहिर है कि चुनाव के दौरान केदार सिंह रावत इन्हीं कार्यकर्ताओं पर भितरघात का आरोप लगा रहे होंगे।
आपको बता दें कि केदार सिंह रावत ने उत्तराखंड भाजपा के एक बड़े नेता के करीबी प्रदेश पदाधिकारी पर भी अप्रत्यक्ष रूप से भितरघात करने की बात कही है। सूत्र बताते हैं कि विधायक केदार सिंह रावत के करीबी तो भाजपा के नेताओं पर निर्दलीय प्रत्याशी को आर्थिक रूप से भी मदद करने की बात मान रहे हैं। जाहिर है कि इतने बड़े पैमाने पर भितरघात की आशंका के कारण ही विधायक केदार सिंह रावत ने पार्टी संगठन में शिकायत की है। फिलहाल चुनाव से पहले टिकट बंटवारे के दौरान जिन पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से केदार सिंह रावत का विरोध किया गया उनका लिखा गया पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है जिसके बाद केदार सिंह रावत के आरोप काफी हद तक पुष्ट होते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।