तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अपनी ही पार्टी के प्रत्याशियों को हराने का किया काम!, भाजपा विधायक बोले मदन कौशिक को अध्यक्ष पद से हटाओ

उत्तराखंड में मतदान खत्म होते ही भाजपा के अंदर जबरदस्त हलचल शुरू हो गई है, स्थिति यह है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार से पार्टी के प्रत्याशी मदन कौशिक को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग होने लगी है। दरअसल भाजपा के विधायक ने आरोप लगाया है कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भाजपा के ही प्रत्याशियों को हराने की कोशिश की है और उनके करीबियों ने क्षेत्रों में भाजपा के खिलाफ काम किया है। दरअसल लक्सर से भाजपा के विधायक और मौजूदा प्रत्याशी संजय गुप्ता ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं संजय गुप्ता ने एक वीडियो जारी करते हुए साफ कहा है कि मदन कौशिक ने पार्टी के साथ गद्दारी की है और वह एक गद्दार है इसीलिए मदन कौशिक को फौरन प्रदेश अध्यक्ष के पद से पार्टी हटाने का काम करें। संजय गुप्ता ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान मदन कौशिक ने कई प्रत्याशियों के खिलाफ अपने करीबियों से काम करवाया उनकी विधानसभा में भी उनके करीबियों ने बसपा के पक्ष में काम किया।

मतदान के फौरन बाद जिस तरह से भाजपा के विधायक ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला है उससे यह लगता है कि हरिद्वार जिले में भाजपा के लिए सब कुछ ठीक नहीं है। जबकि भाजपा विधायक के इस तरह से नाराजगी जाहिर करने से जिले में कई सीटों पर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि क्या भाजपाई प्रत्याशियों ने चुनाव से पहले ही अंदरखाने षड्यंत्र की बात कह कर अपनी हार स्वीकार कर ली है दूसरी बात यदि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के प्रत्याशियों को हरा रहे हैं तो भाजपा कैसे सत्ता में आ पाएगी।

LEAVE A REPLY