उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के भीतर घमासान पिछले कई दिनों से देखने को मिल रहा है। मतदान प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही कई प्रत्याशियों ने भी भितरघात होने की बात कहकर पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं होने का इशारा कर दिया। लेकिन अब बड़ी खबर यह है कि राज्य में प्रदेश के बड़े भाजपा नेताओं की तरफ से चुनाव के लिए काम नहीं करने की बात कही जा रही है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा के अंदर इस बात को लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं हैं कि पार्टी के बड़े नेताओं ने हकीकत में चुनाव के दौरान पार्टी को जिताने के लिए काम ही नहीं किया। कई जगह तो प्रत्याशियों को हराने तक के लिए भी काम किए जाने की भी बात सामने आई है। इन चर्चाओं ने भाजपा के भीतर चिंता बढ़ा दी है।
उधर बताया यह भी जा रहा है कि भाजपा के कार्यकर्ता और कैडर भी चुनाव के दौरान पार्टी के पक्ष में काम करने के लिए नहीं आया, और इतना ही नहीं कैडर वोट मतदान करने के लिए भी मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंचा। यह सब वह चिंताएं हैं जो भाजपा के लिए 10 मार्च के दिन बड़ी परेशानी खड़ी होने की ओर इशारा कर रही है। हालांकि पार्टी में भितरघात को लेकर केंद्र भाजपा हाईकमान की तरफ से भी प्रदेश से रिपोर्ट मांगी गई है और इसको लेकर प्रदेश महामंत्री संगठन और प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।