तो लैंसडाउन सीट पर दिलीप रावत और अनुकृति गुसाईं रावत का होगा मुकाबला, दिलीप के कांग्रेस में जाने के संकेत

उत्तराखंड की लैंसडाउन विधानसभा सीट पर आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक दिलीप रावत और हरक सिंह रावत की पुत्र वधू अनुकृति गुसाईं रावत के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है। खबर है कि विधायक दिलीप रावत टिकट कटने की संभावनाओं के बीच कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली में दिलीप रावत कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। एक दिन पहले ही दिलीप रावत ने दल बदल के सवाल पर राजनीति में सब संभव है कि बात कहकर इस बात के संकेत दे दिए थे और अब खबर आ रही है कि दिलीप रावत आज ही कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं।

उधर दूसरी तरफ मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्र वधू अनुकृति गुसाई रावत भी लैंसडाउन से चुनावी ताल ठोकने की बात कह चुकी है लिहाजा यह स्थिति रही तो अब उनका भाजपा से चुनाव लड़ना तय हो जाएगा। यदि आने वाले चुनाव में भाजपा से अनुकृति गुसाई रावत और कांग्रेस से दिलीप रावत प्रत्याशी के तौर पर दिखाई दे सकते हैं। हालांकि इस पर अंतिम मोहर आज लगेगी, यदि दिलीप रावत कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं तो आने वाला चुनाव लैंसडाउन विधानसभा में खासा दिलचस्प होगा।

हालाकिं दिलीप रावत ने उन खबरों का भी खंडन किया है और कहा कि मैं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर हूं और उसके बाद पार्टी कार्यालय में भी पहुंचूगा उन्होंने कहा कि वेब भाजपा के ही कार्यकर्ता है और पार्टी के लिए ही काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY