तो हरीश रावत अब करेंगे कांग्रेस में बगावत, पार्टी नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तराखंड में चुनाव नजदीक है और इस चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल खुद को मजबूत करने में जुटे हुए हैं लेकिन इस बीच हरीश रावत ने कुछ ऐसा कह दिया है जो पार्टी के बड़े नेताओं को रास नहीं आएगा… दरअसल हरीश रावत ने साफ साफ शब्दों में पार्टी के शीर्ष नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हरीश रावत ने अपने सोशल अकाउंट पर लिखा है कि एक तरफ जहां चुनाव रूपी समुद्र में तैरने की तैयारी हो रही है तो दूसरी तरफ संगठन का ढांचा इसमें या तो मुंह फेरे खड़ा है या फिर नकारात्मक काम कर रहा है।

सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि #हरीश_रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!
फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है “न दैन्यं न पलायनम्” बड़ी उपापोह की स्थिति में हूंँ, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि #भगवान_केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।

हरीश रावत ने अपने ट्वीट में जिस तरह की बात लिखी है उससे साफ है कि वह संगठन की कार्यप्रणाली से बेहद ज्यादा नाराज है और किसी भी क्षण कोई भी निर्णय ले सकते हैं हालांकि उनका यह निर्णय बगावत से प्रेरित होगा यह कहना मुश्किल है लेकिन इतना जरूर है कि चेहरे पर चुनाव लड़ने को लेकर जो बात उन्होंने कही है उस पर पार्टी को गंभीरता से विचार करना होगा नहीं तो उत्तराखंड में 2016 की तरह एक और बड़ी बगावत होती हुई दिखाई दे रही है।

 

 

LEAVE A REPLY