कोरोना पर आज का अपडेट, राज्य में अब 155 कोरोना के मरीज

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर शनिवार का दिन भी सामान्य रहा, राज्य में शनिवार को कुल 15 संक्रमित मरीज मिले हैं। उधर किसी भी कोरोना के मरीज की मौत आज नहीं हुई। राज्य में आज 6 मरीज कोरोना से मुक्त हुए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 155 रही है।

राज्य के 9 जिलों में कोरोना का आज एक भी मरीज नहीं मिला है। कुल मरीजों की संख्या 155 है देहरादून जिले में 108 एक्टिव मरीज है और 7400 मरीजों की अब तक कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY