तो IAS दीपक रावत को है हटाने की तैयारी, राधा रतूड़ी-सौजन्य भी ऊर्जा निगम से हुईं दूर

ऊर्जा निगम में ऐसा क्या है कि उसमें हरक सिंह रावत की एंट्री के साथ ही आईएएस अधिकारियों की दूरी बढ़ने लगी है… पहले दीपक रावत को लेकर चर्चा रही कि वह निगम में प्रबंध निदेशक नहीं रहना चाहते और उसके बाद ऊर्जा सचिव बनाई गई सौजन्य भी अब प्रशिक्षण पर जा रही है, खास बात यह है कि निगम के चेयरमैन बनाई गई राधा रतूड़ी भी इस निगम को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं दिखाई देती। लेकिन इस सबके बीच बड़ी खबर यह आ रही है कि जल्द ही प्रबंध निदेशक पद से दीपक रावत का हटना तय हो गया है। यहां पर प्रबंध निदेशक के तौर पर विभाग के ही तकनीकी अधिकारियों को जगह देने की तैयारी है। जाहिर है ऊर्जा सचिव के रूप में सौजन्य के प्रशिक्षण पर जाने के बाद विभाग लिंक ऑफिसर के भरोसे चलेगा। निगम की चेयरमैन राधा रतूड़ी को ऊर्जा निगम से ज्यादा मतलब नहीं दिखाई देता। और अब प्रबंध निदेशक के तौर पर दीपक रावत भी हटने की तैयारी में हैं। ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने दीपक रावत को हटाकर विभाग से ही प्रबंध निदेशक बनाने पर मुख्यमंत्री से भी बातचीत कर ली है और जल्दी इस पर नियुक्ति भी कर दी जाएगी। इस संबंध में हरक सिंह रावत ने हिलखंड से बात करते हुए प्रबंध निदेशक दीपक रावत को हटाकर स्थाई नियुक्ति करने की बात की पुष्टि की है।

*हिलखंड*

*सीएम पुष्कर सिंह धामी नही कर पाए बाबा केदार के दर्शन -*

 

 

सीएम पुष्कर सिंह धामी नही कर पाए बाबा केदार के दर्शन

 

LEAVE A REPLY