उत्तराखंड में भाजपा के अंदर चल रहे घमासान को शांत करने के लिए अब विजय बहुगुणा को कमान सौंप दी गई है, विजय बहुगुणा के साथ ही कांग्रेस से भाजपा में आए बागी भाजपा में मोह भंग की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं, लिहाजा विजय बहुगुणा ऐसे लोगों को मनाने की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है, इसके मद्देनजर विजय बहुगुणा एक तरफ बागियों से बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री से भी उनकी समस्याओं को लेकर चिंतन कर रहे हैं। खास बात यह है कि बागियों को भी अब उनकी बातें समझ में आने लगी है। खास तौर पर हरक सिंह रावत को मनाने की कोशिश की जा रही है और काफी हद तक हरक सिंह रावत भविष्य के समीकरणों को समझ कर अपनी समस्याओं को रखते हुए पार्टी की बात मानने को तैयार भी दिख रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की भविष्यवाणी
विजय बहुगुणा उत्तराखंड में मुख्यमंत्री रहे हैं और राज्य की राजनीति को अच्छी तरह से जानते भी हैं, विजय बहुगुणा ने प्रदेश में चुनाव से पहले एक बड़ी भविष्यवाणी भी की है हालांकि वह भाजपा में है और उनकी भविष्यवाणी को सामान्य तौर पर लिया जा सकता है लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी बात कही है और सांप और सीधे बोलने की जो उनकी प्रवृत्ति है जाहिर है कि उनकी भविष्यवाणी काफी कुछ समीकरणों को समझकर कही गई है। विजय बहुगुणा 2 टूक भविष्यवाणी करते हुए कहा कि राज्य में 2022 में उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
हल्की बात ना करें हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने हरीश रावत को भी दो टूक जवाब दिया है। हरीश रावत के विभिन्न आरोपों के बीच विजय बहुगुणा ने हरीश रावत पर हल्की राजनीति करने का आरोप लगाया है विजय बहुगुणा ने कहा कि हरिश रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं, उन्हें हल्की राजनीति और हल्की बातें नहीं करनी चाहिए, विजय बहुगुणा ने कहा कि यदि हरीश रावत के पास किसी भी तरह का आरोप लगाने के सुबूत है तो वह उन्हें सार्वजनिक करें।
*हिलखंड*
*वन विभाग में रेंजर्स की निगरानी कब होगी ठीक, अवैध खनन-पेड़ कटान की मिल रही शिकायतें, एक पर हुई कार्रवाई -*
फेसबुक पर पढ़ें
https://www.facebook.com/hillkhand/
Youtube पर देखें