उत्तराखंड की नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर एक बार फिर सीधा मुकाबला कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और ओम गोपाल रावत के बीच में ही होता हुआ दिखाई दे रहा है। क्षेत्र में इन दोनों नेताओं की ही मौजूदगी सबसे ज्यादा नजर आ रही है लिहाजा आने वाले चुनाव में भाजपा से सुबोध उनियाल और ओम गोपाल रावत निर्दलीय रूप में सीधे मुकाबले में दिख सकते हैं। वैसे तो ओम गोपाल रावत भी भाजपा से ही नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर टिकट मांग रहे हैं और एक बड़े दावेदार भी हैं लेकिन सुबोध उनियाल का मौजूदा स्थितियों में भाजपा टिकट काटने की स्थिति पर नहीं है लिहाजा अब यह लग रहा है कि मुकाबला भाजपा से सुबोध उनियाल और निर्दलीय रूप में ओम गोपाल रावत के बीच में होगा।
आपको बता दें कि यदि यह स्थिति रही तो एक बार फिर कांग्रेस मुकाबले से बाहर हो जाएगी पिछले चुनाव में भी कांग्रेस मुकाबले में नहीं थी और सीधा मुकाबला इन दो नेताओं के बीच में ही था। अब तक कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के विधानसभा सीट बदलने को लेकर चर्चाएं तेज थी लेकिन अब सुबोध उनियाल ने नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर ही चुनाव लड़ने को लेकर ताल ठोक दी है साफ है कि भाजपा के इन दोनों नेताओं के बीच में चुनाव के दौरान मुकाबला होगा। हालांकि 10 मार्च को ही पता चल पाएगा कि यह मुकाबला किसके पक्ष में रहता है।