उत्तराखंड में ऊर्जा निगम में कर्मचारियों की हड़ताल के अल्टीमेटम के बाद निगम प्रबंधन ने हड़ताल को तुड़वाने का एक अजीब और बेहद नया तरीका निकाला है, दरअसल हड़ताल जिस अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वधान में की जानी है, उससे बात करने के बजाए ऊर्जा निगम प्रबंधन ने निगम में मौजूद दस अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारियों से बात करने की कोशिश की है खास बात यह है कि निगम प्रबंधन की इस कोशिश को कर्मचारियों ने मोर्चे को तोड़ने की कोशिश के रूप में लिया और इस मामले में प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर दो टूक ऐसे प्रयासों की निंदा भी की है। वैसे आपको बता दें कि ऊर्जा निगम प्रबंधन की तरफ से दूरभाष और व्हाट्सएप के जरिए अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया गया जिसके लिए कर्मचारियों ने साफ इनकार कर दिया। इस तरह निगम प्रबंधन का कर्मचारियों को अलग-अलग बुलाने का यह प्रयास फेल हो गया है।
खास बात यह है कि प्रबंधन के इस प्रयास के बाद मोर्चे ने उस पर सख्त एतराज जताया है इस मामले में प्रबंध निदेशक को मोर्चे की तरफ से सख्त पत्र जारी करते हुए ऐसे प्रयास की निंदा की है। यही नहीं अपने विरोध को और भी दमखम के साथ आगे बढ़ाने का भी इरादा जाहिर कर दिया गया है। जाहिर है कि प्रबंधन के जिस अधिकारी ने संगठन को अलग-अलग बुलाने का यह आइडिया दिया है उसका यह आईडिया फेल हो गया है।
*हिलखंड*
*इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को उत्तराखंड सरकार देने जा रही तोहफा -*
इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को उत्तराखंड सरकार देने जा रही तोहफा