मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कल होंगे डिस्चार्ज, स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है आपको बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 28 दिसंबर को दिल्ली एम्स के लिए रवाना हुए थे और वहां पर उन्हें लगातार विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को 18 दिसंबर को कोरोना संक्रमण हुआ था और उसके बाद वो दून मेडिकल कॉलेज में भी भर्ती हुए थे, जहां उनको हल्के बुखार और फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत बताई गई थी, इसके बाद से ही चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को दिल्ली में इलाज कराने का सुझाव दिया और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली एम्स में भर्ती हुए। अब सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री 2 जनवरी को डिस्चार्ज हो रहे हैं हालांकि यह कहा जा रहा है कि वह फिलहाल कुछ दिनों तक दिल्ली में ही रहेंगे आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी और उनकी बेटी भी कोरोना संक्रमित हुई थी और वह भी फिलहाल दिल्ली में ही इलाज करवा रही हैं।

LEAVE A REPLY