तो उत्तराखंड में आ गई कोरोना की तीसरी लहर, सैकड़ा बनाने की तरफ कोरोना

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश के लिए बुरी खबर यह है कि अब विशेषज्ञ यह मानने लगे हैं कि राज्य में जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं उससे यह जाहिर है कि प्रदेश में तीसरी लहर की दस्तक हो गई है। आपको बता दें कि एक लंबे समय बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक दिन में ही 100 के करीब पहुंच गया है राज्य में शुक्रवार को कुल 88 कोरोना के नए मामले आए हैं। जबकि किसी भी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई है।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अकेले शुक्रवार को कुल 48 नए कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं इस तरह देहरादून में ही 135 मरीज एक्टिव हो गए हैं उधर नैनीताल जिले में सत्तर एक्टिव मरीज मौजूद है चिंता की बात यह है कि पहाड़ों पर भी कोरोना के मामले मिल रहे हैं और तीसरी लहर की दस्तक के कारण खतरा पहले से कहीं ज्यादा बढ़ता हुआ दिख रहा है। यह स्थिति तब है जब राज्य सरकार पहले ही नाइट करके लगा चुकी है और रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक घर से बाहर बेवजह निकलने पर पाबंदी लगाई जा चुकी है।

LEAVE A REPLY