तो सीएम धामी के दौरे में प्रोटोकॉल का उल्लघंन पड़ा भारी!, मुख्यमंत्री का अफसरों को कड़ा संदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अफसरों को समय-समय पर कड़ा संदेश देते हुए नजर आए हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री के कोटद्वार दौरे के दौरान एएसपी द्वारा प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने की बातें सामने आई थीं..सूत्रों के अनुसार ऐसा करना एएसपी शेखर सुयाल को भारी पड़ा है। शासन ने चार पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है इसमें शेखर सुयाल भी हैं।

ASP कोटद्वार शेखर सुयाल को अब नरेंद्र नगर पीटीसी भेजा गया है। कोटद्वार में ASP के तौर पर नई जिम्मेदारी जया बलूनी संभालेंगी। फिलहाल जया बलूनी पुलिस महानिदेशक के सहायक की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। उधर दूसरी तरफ टिहरी गढ़वाल के ASP बिजेंदर दत्त डोभाल को भी हटाकर उपसेना नायक एसडीआरएफ देहरादून बनाया गया है। ASP जोधराम जोशी को अभिसूचना मुख्यालय से टिहरी गढ़वाल में भेजा गया है।