तो क्या बाघिन के मामले में हरक सिंह रावत को गुमराह कर रहे थे वन विभाग के अधिकारी, विभागीय मंत्री ने 24 घंटे में मांगी अधिकारियों से रिपोर्ट

राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक और तमाम दूसरे अधिकारी पार्क के जंगलों में खाक छान रहे हैं, दरअसल पिछले कई महीनों से लापता बाघिन को ढूंढने के लिए अब वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल में चप्पे-चप्पे पर खोजबीन शुरू कर दी है यह वही अधिकारी हैं जो बाघिन के लापता होने के बाद से ही उसको ट्रेस किए जाने का दावा करते रहे हैं लेकिन अब जब विभाग से खबर आई है कि किसी अधिकारी ने 25000 का इनाम इस बाघिन को ढूंढने पर रख दिया है, तो उसके बाद दावा करने वाले सभी अधिकारियों की पोल खुल गई है। दरअसल मंत्री हरक सिंह रावत ने जब इस मामले को लेकर अधिकारियों से पूछा तो अधिकारियों ने फिर एक बार बाघिन के ट्रेस होने का दावा किया ऐसे में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को सीधे तौर पर गुमराह न करने की बात कहते हुए बाघिन की वस्तु स्थिति स्पष्ट करने के आदेश दिए शायद यही कारण था कि राजा जी नेशनल पार्क के डायरेक्टर और दूसरे अधिकारी जंगलों में पहुंचकर बाघिन को ढूंढने में लग गए हैं। हालांकि अब निदेशक राजाजी से इस मामले में जवाब मांगा गया है। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह गुमराह ना करते हुए बाघिन को लेकर जो भी है उसे साफ करें और इसके लिए गुरुवार को निदेशक की तरफ से बाघिन की लोकेशन के साथ वस्तु स्थिति को स्पष्ट किया जाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY