उत्तराखंड में आज कोरोना मरीजों के मरने का आंकड़ा काफी बढ़ा हुआ दिखाई दिया। प्रदेश में बुधवार को 17 कोरोना के मरीज काल के गाल में समा गए। जबकि नए कोरोना मरीजों की संख्या भी आज 1000 पार रही।। प्रदेश में आज कुल 1069 नए मरीज मिले। हालांकि 24 घंटे में अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों का आंकड़ा भी 1016 रहा। राज्य में अब तक कुल 529 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर राज्य में एक बार फिर सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून से ही आए यहां कुल 318 नए मामले आये , दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर रहा जहां 237 नए मामले आए। किस जिले में क्या रहा आंकड़ा देखिए हेल्थ बुलेटिन में।
उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए सरकार ने एक और आदेश किया जारी
सदन में अपनी ही सरकार के खिलाफ मैदान में उतरे विधायक पूरन फर्त्याल