जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर भारत सरकार और राज्य सरकार ने नए निर्देश जारी किए है.. कोरोना के खतरे को देखते हुए जारी किए गए इन आदेशों में श्रद्धालुओं के बद्दी में बड़ी संख्या में पहुंचने को लेकर पाबंदी लगाई गई है। इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं के एक समय में 5 से अधिक नहीं होने के भी निर्देश दिए गए हैं। आदेश में पढ़िए मन्दिरों को लेकर जन्माष्टमी में जिलाधिकारी ने क्या जारी किए हैं आदेश।
उधर मसूरी में बाजार बंद करने को लेकर आदेशों में संशोधन किया गया है अब मसूरी में बुधवार यानी कि कल बाजार बंद नहीं रहेगी बल्कि अब गुरुवार को मसूरी के बाजारों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं यह बन्दी साप्ताहिक बंदी के रूप में होगी।